HOME
January 15, 2026

Bihar DElEd Admission 2026 Apply: बिहार डीएलएड एडमिशन शुरू, यहाँ से करें आवेदन, Link Active @bsebdeled.com

Bihar DElEd Admission 2026 Apply Apply: बिहार डीएलएड एडमिशन शुरू, यहाँ से करें आवेदन, Link Active @bsebdeled.com

Bihar DElEd Admission 2026 Apply Apply:

बिहार डीएलएड शैक्षणिक सत्र 2026-28 नामांकन के लिए अंतिम तिथि 9 जनवरी 2026 तक समय दिया गया है , यदि आप भी डीएलएड की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं और परीक्षा फॉर्म भरना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण है, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा 19 जनवरी से 18 फरवरी 2026 के बीच परीक्षा आयोजित होने वाली है और एडमिट कार्ड 10 जनवरी 2026 को जारी करने का लक्ष्य रखा गया है | इस लेख में विस्तार पूर्वक Bihar DElEd Admission 2026 Apply Apply के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने वाला हूं …पूरा लेख पढ़ें…

Bihar DElEd Admission 2026 Apply: New Updates

बिहार में पिछले कुछ वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में जो क्रांति आई है, उसने लाखों युवाओं के मन में ‘शिक्षक’ बनने की चाहत को फिर से जगा दिया है। अगर आप भी 12वीं के बाद या ग्रेजुएशन के दौरान टीचिंग को करियर बनाने की सोच रहे हैं, तो Bihar DElEd (Diploma in Elementary Education) आपके लिए सबसे बेहतरीन रास्ता है।

बिहार DElEd एडमिशन 2026 बिहार के सरकारी और प्राइवेट टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों में करीब 30,000 से ज्यादा सीटों पर एडमिशन के लिए है। कुल 306 कॉलेजों में यह कोर्स चलता है। यह कोर्स NCTE (नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन) से मान्यता प्राप्त है और BSEB द्वारा आयोजित किया जाता है। एंट्रेंस एग्जाम ऑनलाइन CBT (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड में होगा, जिसमें 120 ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन आएंगे। हर सही जवाब के लिए 1 मार्क मिलेगा, और कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है। एग्जाम की अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी।

Bihar DElEd Admission 2026 Apply: Overview

Notification Date 11 December 2025
Application Start 11 December 2025
Apply Online Last Date 09 January 2026 (Extended)
Fee Payment Last Date 09 January 2026
Dummy Admit Card Before Exam
Dummy Admit Card Correction Date Notify Later
Exam Date 19 January to 18 February 2026
Admit Card Date 10 January 2026
Answer Key Objection 26 February to 01 March 2026
Result Date March 2026

Bihar DElEd Admission 2026 Apply: बिहार DElEd एडमिशन 2026 क्या है?

बिहार DElEd एडमिशन 2026 एक राज्य स्तर की प्रवेश प्रक्रिया है, जो डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (DElEd) कोर्स में एडमिशन के लिए है। यह दो साल का फुल-टाइम कोर्स है, जिसमें आपको बच्चों की साइकोलॉजी, टीचिंग मेथड्स, लैंग्वेज स्किल्स, और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है। कोर्स पूरा करने के बाद आप बिहार के प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में टीचर बन सकते हैं।

यह एडमिशन जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) के आधार पर होता है। BSEB यह एग्जाम आयोजित करता है ताकि मेरिट के आधार पर स्टूडेंट्स को कॉलेज अलॉट किए जाएं। इस साल 30,000+ सीटें हैं, जो सरकारी और प्राइवेट दोनों कॉलेजों में बंटी हैं। कोर्स फेस-टू-फेस मोड में होता है, जिसमें रेगुलर क्लासेस और इंटर्नशिप जरूरी है। टीचिंग में करियर बनाने वालों के लिए यह अफोर्डेबल और जॉब ओरिएंटेड कोर्स है।

Bihar DElEd Admission 2026 Apply: बिहार DElEd एडमिशन 2026 योग्यता

बिहार DElEd 2026 में अप्लाई करने के लिए ये बेसिक योग्यता पूरी करनी होगी।

12वीं (Intermediate) पास होना अनिवार्य है।
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए।
General Category के लिए कम से कम 50% मार्क्स चाहिए। 
SC/ST/OBC/EBC/Divyang उम्मीदवारों को 5% छूट (45%) दी जाती है। 
उर्दू माध्यम वाले उम्मीदवार जिन्हे 50% अंक हों, वे भी आवेदन कर सकते हैं।

न्यूनतम आयु सीमा : उम्मीदवार की आयु प्रवेश वर्ष के 1 जनवरी ( 01 जनवरी 2026) को न्यूनतम 17 वर्ष होनी चाहिए। यह आयु सीमा यह सुनिश्चित करने के लिए निर्धारित की गई है कि प्रशिक्षु शिक्षक में पर्याप्त मानसिक परिपक्वता हो।

अधिकतम आयु सीमा : बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा के

लिए कोई ऊपरी आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है, जिससे वे उम्मीदवार भी शिक्षण में अपना करियर बना सकते हैं जो कुछ वर्षों के अंतराल के बाद इस क्षेत्र में आना चाहते हैं।

Bihar DElEd Admission 2026 Apply: आरक्षण

बिहार राज्य की आरक्षण नियमावली के अनुसार, विभिन्न श्रेणियों के लिए सीटों का आवंटन किया गया है, जो सामाजिक विविधता और समावेशिता को प्रोत्साहित करता है।

आरक्षित श्रेणी आरक्षण का प्रतिशत
अनुसूचित जाति (SC) 16%
अनुसूचित जनजाति (ST) 1%
पिछड़ा वर्ग (BC) 12%
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) 18%
पिछड़े वर्ग की महिला (WBC) 3%
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 10%
दिव्यांग (PwD) 5%
स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित 2%

 

Bihar DElEd Admission 2026 Apply: बिहार DElEd एडमिशन 2026 डॉक्यूमेंट्स

आवेदन और काउंसलिंग के समय ये डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें:

  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • बिहार रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट
  • कास्ट सर्टिफिकेट (SC/ST/OBC/EWS के लिए)
  • इनकम सर्टिफिकेट (EWS के लिए)
  • PwD सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटोज (हाल की)
  • आधार कार्ड या कोई वैलिड ID प्रूफ
  • एक्टिव मोबाइल नंबर और ईमेल ID

Bihar DElEd Admission 2026 Apply: बिहार DElEd एडमिशन डेट 2026

नोटिफिकेशन रिलीज 10 दिसंबर 2025
ऑनलाइन आवेदन शुरू 11 दिसंबर 2025
लास्ट डेट (एक्सटेंडेड) 9 जनवरी 2026
एडमिट कार्ड 10 जनवरी 2026
एंट्रेंस एग्जाम 19 जनवरी से 18 फरवरी 2026
आंसर की फरवरी 2026
रिजल्ट मार्च 2026
काउंसलिंग रिजल्ट के बाद

 

 

Bihar DElEd Salary Details

शिक्षक श्रेणी Basic Pay Gross Salary इन-हैंड वेतन (लगभग)
प्राथमिक शिक्षक (1-5) ₹25,000 ₹44,130 ₹38,000 – ₹40,000
मध्य विद्यालय शिक्षक (6-8) ₹28,000 ₹49,050 ₹42,000 – ₹45,000

 

Bihar DElEd Admission 2026 Apply: Quick Links
Bihar DElEd Admission 2026 Apply Click Here

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

3 thoughts on “Bihar DElEd Admission 2026 Apply: बिहार डीएलएड एडमिशन शुरू, यहाँ से करें आवेदन, Link Active @bsebdeled.com”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *